Thu. Feb 6th, 2025

दीवानी न्यायालय सिद्धार्थनगर में आगामी 07 मई 2022 को दुकानों की नीलामी कराये जाने की सूचना हुईं जारी

सिद्धार्थनगर 02 मई 2022

दीवानी न्यायालय सिद्धार्थनगर में आगामी 07 मई 2022 को दुकानों की नीलामी कराये जाने की सूचना हुईं जारी

सिद्धार्थनगर– जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर के परिसर में स्थित फोटोकॉपी मय फोटोग्राफी की दुकान, पान की दुकान, भूजा की दुकान, कैण्टीन व जनरल स्टोर एवं बेकरी की दुकान की पुनः नीलामी दिनांक 07.05.2022 को समय अपरान्ह 01ः30 बजे दीवानी न्यायालय के सभागार में कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिस किसी को उक्त नीलामी में भाग लेना हो वह उक्त तिथि व समय पर उपस्थित होते हुये नियमानुसार नीलामी में भाग ले सकते हैं।

उक्त जानकारी शकील-उर-रहमान खान अध्यक्ष, नीलामी समिति/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर ने अपने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।

Related Post