सिद्धार्थनगर/दिनाँक 24 जुलाई 2024
दुर्गेश मिश्र ने खाद गड्ढे की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी को दिया पत्र–
जनपद सिद्धार्थनगर तहसील शोहरतगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दुर्गेश कुमार मिश्रा ने पलिया टेकधर में खाद गड्ढे की जमीन पर गांव के दो व्यक्ति सूर्यकुमार मिश्र व पंकज कुमार मिश्र ने उक्त जमीन पर कब्जा कर धान की रोपाई करवा दिया है। शिकायतकर्ता दुर्गेश कुमार मिश्रा ने पत्र में तहरीर दिया है कि उक्त खाद गड्ढा की जमीन को उपरोक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता ने अतिक्रमण की गई जमीन को कब्जाधारियों से मुक्त करने के लिए आज लिखित शिकायती प्रार्थनापत्र जिलाधिकारी सि0नगर को दिया है। जिसमें शिकायत कर्ता दुर्गेश मिश्रा ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि प्रार्थी के ग्राम पलिया टेकधर, न्याय पंचायत–सिरवत, तहसील–शोहरतगढ़, जनपद–सि0नगर के संबंध में न्यायालय तहसीलदार शोहरतगढ़ में वाद संख्या3851/2021 में हुए बेदखली के बाद प्रार्थी के द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र 24-04-2023 के बाद उक्त खाद गड्ढे की जमीन को लेखपाल, तहसीलदार की मौजूदगी में सीमांकन कर खाली करवा दिया गया था। जिसके बाद पुनः उसी जमीन को अतिक्रमणकारी सूर्य प्रकाश मिश्र पुत्र शिवशंकर मिश्र/पंकज कुमार मिश्र पुत्र सूर्य प्रकाश मिश्र द्वारा प्रशासन के द्वारा सीमांकन की गई खाद गड्ढे की जमीन पर बांस से घेरकर अतिक्रमण कर लिया गया। अतिक्रमणकारी के द्वारा न्यायालय तहसीलदार शोहरतगढ़ के द्वारा कराये गए आदेश व सीमांकन के बाद अतिक्रमण कर लिया गया।
शिकायतकर्ता दुर्गेश मिश्र ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि खाद गड्ढे को जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है उनके ऊपर एंटी भूमाफ़िया के तहत केस दर्ज कर मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कार्यवाही किया जाए।