सिद्धार्थनगर/दिनांक 09 मई 2024
दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा थाना शोहरतगढ़ पुलिस के हत्थे
सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत श्री सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवम दरवेश कुमार क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक राज कुमार पाण्डेय थाना शोहरतगढ़ के कुशल नेतृत्व में थाना शोहरगढ़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 09.06.2024 को मु0अ0सं0 101/2024 धारा 376(3)/120बी/342/506 भादवि व 16/17 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण मो0 याकूब पुत्र मो0 इस्लाम सा0 महमुदवा ग्राण्ट शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर/सहिदुन्निशा उर्फ आसिया पत्नी मो0 इस्लाम निवासी महमुदवा ग्राण्ट थाना शोहरतगढ जनपद सिद्धार्थनगर को महमुदवा ग्राण्ट से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-नि0अ0 सुबाष यादव, उ0नि0 राजकेश्वर कुशवाहा,का0 अजय कुमार,म0का0 साधना यादव।