लखनऊ: दिनांक 11 नवंबर 2024
देशप्रेम के प्रति समर्पण व त्याग का जज़्बा दिखाता नाटक हीरोज का हुआ भव्य मंचन
लखनऊ: संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से उमंग फाउंडेशन द्वारा 45 दिवसीय एक्टिंग कार्यशाला के अंतर्गत तैयार किया हुआ नाटक हीरोज? का मंचन उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के वाल्मीकि रंगशाला में सम्पन्न हुआ। जिस में निर्देशन विकास दुबे एवं आशुतोष जायसवाल द्वारा दिया गया।
हीरोज नाटक के बारे में संस्था के सचिव राहुल शर्मा व सदस्य कृष्ण सिंह ने बताया कि यह कहानी भारत के आम आदमी की है, इसमे एक गांव की गरीब महिला है और एक मछुआरा है,साथ में और भी लोग हैं जिन्हें पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा अपहरण कर लिया जाता है, और उन पर स्लीपर सेल बनने के लिए दबाव डाला जाता है। जेल में उन्हें अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित किया जाता है परंतु उन्होंने क्रूरता की सारी यातनाएं सही और आतंकवादियों की बात नहीं मानी।और खुद को अपने देश के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस नाट्य मंचन के द्वारा यही दिखाने का प्रयास किया गया है की यह वही देशभक्त थे जिन्होंने तमाम यातनाएं सहने के बावजूद अपने देश से गद्दारी नहीं की। वही हमारे देश के लिए असल हीरो है।
नाटक हीरोज में आशुतोष, आर्यन, नीतीश, कुशाग्र, यथार्थ कशिश, शगुफ्ता, तानसिक, अचिंत, ऐश्विका द्वारा अलग-अलग प्रकार की भूमिका निभाई गई।