Sun. Jan 5th, 2025

देश के संसाधनों को प्राइवेट सेक्टर के हाथों बेचने के फिराक में है सरकार– अमर सिंह चौधरी…

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-22 जून 2023

देश के संसाधनों को प्राइवेट सेक्टर के हाथों बेचने के फिराक में हैं सरकार– अमर सिंह चौधरी…

आजाद समाज पार्टीके राष्ट्रीय सचिव अमर सिंह चौधरी को पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव बनाया है। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। उनके वहां पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

अमर सिंह चौधरी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर मीडिया से मुखातिब हुए,उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी। कांग्रेस की भी सरकार इनकी तरह तानाशाही व अहंकारी हो गई थी,लेकिन जनता ने उनको सबक सिखा दिया।वह यह भूल गई थी कि लोकतंत्र में जनता की भूमिका सर्वोपरि होती है।

चौधरी अमर सिंह ने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश एवं प्रदेश की सरकार ने पूरे देश के संसाधनों को प्राइवेट सेक्टर के हाथों बेचने कि फिराक में लग गए हैं। आज आमजनमानस मंहगाई के बोझ तले दब कर कराह रहा है। देश के युवाओं के पास रोजगार नहीं है,बड़ी बड़ी डिग्रियाँ लेकर देश का युवा निराश होकर घर में बैठा है। उनके पास अब पूँजी भी नहीं बची है जिससे अपना रोजगार शुरू कर सकें।

राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि देश के रहनुमा सिर्फ कागजों में विकास का कार्य करवा रहे है,जबकि धरातल पर विकास कुछ भी नहीं है सिर्फ प्रोपोगंडा व ढोल पीट कर वाहवाही लूट रहे हैं। जबकि जमीनी हकीकत उसके उलट है। आज गांव की सड़कें इतनी खराब हैं कि जिस पर कोई कार्य ही नही हुआ है। अधिकारी कागजो में मुख्यमंत्री को गड्ढा मुक्त सड़क का फर्जी रिपोर्ट बनाकर भेज देते हैं।

उन्होंने कहा कि जब किसी मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम गांव में लगता है तो मंत्री के लिए वह गांव पहले से फिक्स होता है,मंत्री के आने से पहले रात दिन एक करके उस गांव का हुलिया बदल जाता है। ताकि उनको लगे कि इसी तरह हर गांव में विकास हुआ है। जबकि भ्रमण पर आए मंत्री को अधिकारियों से यह कहना चाहिए कि चलो इसके अगल बगल के गांव का दौरा कर लिया जाए,लेकिन चमचमाती लक्जरी गाड़ियों में बैठकर मंत्रीजी फिक्स निर्धारित स्थल का दौरा कर खुश हो जाते हैं।लेकिन समय आ गया है इस पर जनप्रतिनिधियों को सोचना होगा,क्योकि आज पहले वाला समय नहीं है,हर आदमी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ा है।आज का वोटर समझदार हो गया है। अब ऐसा नहीं चलेगा कि वोट हमारा राज तुम्हारा,21वीं सदी का मतदाता काफी समझदार हो गया है।

चौधरी अमर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने कहा है कि राजा के घर से,रानी के पेट से कभी भी राजा पैदा नहीं होगा। लोकतंत्र में अब राजा जनता के मोहर से पैदा होंगे। इस पर विचार करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि जनता को अपनी ताकत को पहचानें क्योंकि अब आपको सही प्रत्याशी का चुनाव करना होगा। नहीं तो लोग आएंगे और बड़ी बड़ी बातें करके आपका बहुमुल्य वोट लेकर अपना मतलब सिद्ध कर चले जायेंगे,और जनता ठगी की ठगी रह जायेगी। और 5साल तक निराश होकर इंतजार करना पड़ेगा। अब समय आ गया है सही जनप्रतिनिधि का चुनाव करें ताकि आपके क्षेत्र का चहुमुंखी विकास हो सके।

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अभी से क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क करना शुरू कर दें,और आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में  आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएं।

अमर सिंह चौधरी (राष्ट्रीय सचिव भीम आर्मी)

Related Post