Mon. Mar 31st, 2025

देसी तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनांक- 19/08/2020

देसी तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तारblank

विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण में चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत दिनांक 18.08.2020 को सभा शंकर यादव, थानाध्यक्ष, चिल्हिया मय हमराह क्षेत्र में भ्रमणशील थे, मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दिनेश खरविंद पुत्र राम निवासी सिरवत थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर को एक अदद देसी कट्टा नाजायज 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0 सं0 114/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।

अभियुक्त का नाम व पता-
दिनेश खरविंद पुत्र राम निवासी सिरवत थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

बरामदगी-
एक अदद देसी कट्टा नाजायज 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस ।

गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष सभा शंकर यादव थानाध्यक्ष चिल्हिया ।
2. उप निरीक्षक अजय शंकर यादव थाना चिल्हिया ।
3.का0 सरोज यादव थाना चिल्हिया ।
4.का0 दीपक चौरसिया थाना चिल्हिया ।
5.का0 जंग बहादुर यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

(पी आर ओ सेल के प्रेस विज्ञप्ति द्वारा..)

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र—- )

Related Post