दिल्ली-दिनाँक-17-09-020
दोनों किसान बिल लोकसभा में पास, विपक्ष का वॉकआउट, विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर का इस्तीफ़ा
किसानों से जुड़े दो बिल लोकसभा में पास हो गए हैं. इन विधेयकों का बड़ा विरोध हो रहा है।
नई दिल्ली: किसानों से जुड़े दो बिल लोकसभा में पास हो गए हैं. लोकसभा में इसे लेकर वोटिंग हुई. वोटिंग से पहले कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने वॉकआउट कर दिया. इससे पहले इन विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के विरोध में इस्तीफा दे दिया. बता दें कि केंद्र सरकार संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र में किसानों से संबंधित कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा प्रदान करना) विधेयक, 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 लेकर आई है. इनमें से दो आज लोकसभा में पारित हो गए हैं. जबकि एक आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक पहले ही लोकसभा में पारित चुका है। दोनों किसान बिल लोकसभा में पास, विपक्ष का वॉकआउट, विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर का इस्तीफ़ा।
इन विधेयकों का किसान बड़े पैमाने पर विरोध कर रहे हैं. पंजाब, हरियाणा में किसान बड़े पैमाने प्रदर्शन कर रहे हैं. इन विधेयकों को वापस लिए जाने की मांग की जा रही है. इस बिल के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा दे दिया है. पंजाब के अकाली दल के नेता सुखवीर सिंह बादल ने कहा कि ये बिल 20 लाख किसानों को प्रभावित करेगा. ये बिल किसानों के लिए खतरनाक हैं।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)