सिद्धार्थनगर- दिनांक 08-11-2020
(चोरी की घटना का अनावरण )
दो अदद कट्टा, चार अदद जिन्दा कारतूस, चोरी की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल सहित कुल 4,06,000/-रुपये के साथ तीन अन्तर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार

*रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा उमेश शर्मा, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में दिनांक 07 नवम्बर 2020 को रवीन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज के नेतृत्व में थाना भवानीगंज पर वादी नौरंगी गुप्ता पुत्र हनुमान प्रसाद ग्राम जंगलीपुर थाना भवानीगंज जनपद सिद्घार्थनगर के लिखित तहरीर पर थाना भवानीगंज पर मु0अ0सं0 147/2020 धारा 457,380 आईपीसी बनाम वाइस्तवा सरोज पाठक उर्फ काजू पुत्र विश्वनाथ साकिन मोकलपुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा व दो अज्ञात के विरूद्घ पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्तगण की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण (1) सरोज पाठक (2) विनीत कुमार पाठक (3) विमल पाठक को चन्द्रदीप घाट स्थित पुलिस बूथ के बगल में स्थित पुलिया वह्द ग्राम बायताल से समय 23:30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को आवश्यक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेजा जा रहा है । अभियुक्तगण के कब्जे से निम्न माल बरामद हुआ।
*विवरण बरामदगी*
01- चार लाख छः हजार सात सौ पचास रूपया नगद
02- एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल
03- दो अदद कट्टा देशी 12 बोर
04- दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
05- एक अदद लैपटाप
06- तीन अदद डायरी
07- एक अदद A.T.M कार्ड
08- दो अदद पासबुक
09- चार अदद चेक बुक
10- दो अदद अधार कार्ड
11- 15 अदद विजिटिंग कार्ड
12- एक अदद रामायण की पुरानी किताब
13- एक अदद लोहे का सब्बल
14- एक अदद लोहे का पेंचकस
15- एक अदद लोहे का पिलास
16- पॉच अदद लोहा काटने की आरी/ब्लेड
*नाम पता अभियुक्तगण :-*
01- सरोज पाठक उर्फ काजू पुत्र विश्वनाथ पाठक ग्राम मोकलपुर थाना खोडारें जनपद गोण्डा ।
02- विमल कुमार पाठक पुत्र विजय कुमार पाठक निवासी मोकलपुर थाना खोडांरे जनपद गोण्डा ।
03- विनीत पाठक पुत्र कैलाश चन्द्र पाठक निवासी मोकलपुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा ।
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास* –
01- मु0अ0सं0 147/2020 धारा 380,457,411,419,420,467,468 भा0द0वि0 थाना भवानीगंज जनपद सिद्घार्थनगर ।
02- मु0अ0सं0 148/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भवानीगंज जनपद सिद्घार्थनगर बनाम सरोज पाठक उर्फ काजू पता उपरोक्त ।
03- मु0अ0सं0 149/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भवानीगंज जनपद सिद्घार्थनगर बनाम विमल कुमार पाठक पता उपरोक्त ।
04- मु0अ0सं0 85/2020 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 थाना पथरा बाजार जनपद सिद्घार्थनगर
05- मु0अ0सं0 193/2020 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्घार्थनगर
*अनावरण करने वाली पुलिस टीम का विवरण* –
01- रवीन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- उ0नि0 शिवकुमार यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- उ0नि0 सुग्रीव प्रसाद चन्द्रा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- मु0 आरक्षी रामशंकर पाण्डेय थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- आरक्षी इन्द्रदीप शर्मा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
06- आरक्षी राहुल यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)