*दो बूंद जिंदगी की* नौनिहाल बच्चो को पल्स पोलियो की दवा पिलाते हुए मुख्यमंत्री योगीजी
लखनऊ-हर बच्चा राष्ट्र की एक अमूल्य धरोहर है। वह भविष्य में समाज और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनता है। एक थोड़ी सी लापरवाही बच्चे के पूरे जीवन को खराब कर सकती है। अतः पोलियो जैसे अभियानों के निरंतर संचालन की आवश्यकता है। मुख्यमंत्रीजी ने कहा कि मैं आभारी हूं प्रधानमंत्री मोदीजी का जिनके नेतृत्व में हमें प्रदेश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में सफलता प्राप्त हुई है।उसी का परिणाम है कि वर्ष 2016 तक कुल 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज पूरे उत्तर प्रदेश में थे, और आज हम बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के लिये 31 नए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं। हमें पोलियो मुक्ति अभियान के लक्ष्य को 100% सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि हम लोग रूढ़िवाद एवं अंधविश्वास से ऊपर उठकर इस राष्ट्रीय अभियान में भागीदार बने और इसे साकार करें ।
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट…)