दौलतपुर चोरखरी बस्ती में चल रहे श्रीमदभागवत कथा पाठ का श्रवण करते समस्त क्षेत्रवासी, सुनकर हुए भाव विभोर
ग्राम दौलतपुर पोस्ट चोरखरी बस्ती में चल रही श्री मदभागवत कथा में आज सभी भक्तों ने कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया भागवत कथा श्रवण करवाते हुए बाल व्यास कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने बताया कि वसुदेव जी को कंश ने सूचना दे कर बुलवाया और अपनी बहन देवकी का विवाह श्रीवसुदेव जी के साथ कर दिया विवाह बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ और अपनी बहन देवकी की विदाई करके वह स्वयं रथ सजवाकर अपनी बहन देवकी को रथ में बैठा कर लेकर चला तब तक आकाश बाणी हुई अरे कंश तू जिस देवकी की बिदाई इतने धूमधाम से कर रहा है उसी देवकी का अष्टम गर्भ का बालक तेरा काल होगा,यह सुनकर कंस ने देवकी को तुरन्त रथ से केश पकड़ कर उतार दिया और अपनी तलवार से मारना चाहा तभी वासुदेवजी ने तलवार को पकड़ लिया,और कंस को समझाया, फिर वसुदेव ने अपने सारे बालक कंस को देने के लिए कहा , इस तरह कंस और वसुदेव में समझौता हुआ और ओर वसुदेव देवकी को कारागार में डाल दिया समय आने पर आठवे के रूप में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ। इस मधुर कथा का श्रवण कर रहे बब्बन प्रसाद पांडेय एवम उनके बड़े पुत्र अशोक पांडेय वा छोटे पुत्र प्रिंस कुमार पांडेय तथा समस्त क्षेत्रवासी कथा श्रवण करके भाव विभोर और ओत प्रोत होकर सब नृत्य गायन करके कृष्ण जन्म उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया आप सभी क्षेत्रवासी इस कथा में सादर आमंत्रित हैं।
(बस्ती जनपद से आनंदधर द्विवेदी की रिपोर्ट..)