Sat. Mar 29th, 2025

द हेल्पिंग हैण्ड ट्रस्ट संस्था ने विकास-खण्ड खेसरहा अंतर्गत/ग्राम पंचायत भूपतजोत को PM आदर्श ग्राम बनाने हेतु ग्रामवसियो को किया जागरूक

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
02 सितम्बर 2020

द हेल्पिंग हैण्ड ट्रस्ट संस्था ने विकास-खण्ड खेसरहा अंतर्गत/ग्राम पंचायत भूपतजोत को PM आदर्श ग्राम बनाने हेतु ग्रामवसियो को किया जागरूकblank blank

द हेल्पिंग हैण्ड ट्रस्ट संस्था के
संस्थापक शाश्वत राज द्वारा विकास खण्ड खेसरहा के अन्तर्गत चिन्हित ग्राम पंचायत भूपतजोत को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम बनाने हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित कर ग्राम का विकास करने के लिए जागरूक किया गया तथा प्रदेश सरकार/भारत सरकार की योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी देरहे है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग के मार्गदर्शन में द् हेल्पिंग हैण्ड ट्रस्ट संस्था द्वारा ग्राम
पंचायत भूपतजोत के लोगो तक सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाएं सीधे पहुॅचेगी।

शाश्वत राज ने बताया कि जिलाधिकारी दीपक मीणा की इस पहल से लोगो में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ेगा तथा लोगो को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं आवास योजना, पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या
योजना, तथा अन्य सभी योजनाओं के बारे ग्रामवासियों को लाभ मिलेगा।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post