सिद्धार्थनगर 07 नवंबर 2020
द हेल्पिग हैण्ड संस्था के संस्थापक ने विकास कार्य के लिए आयोजित किया चौपाल

द हेल्पिग हैण्ड संस्था के संस्थापक शाश्वत राज ने विकास के कार्य के लिए आयोजित चौपाल में 90 महिलाओ ने लिया। “चौपाल” कार्यक्रम मे भुपतजोत गावँ मे महिलाओ द्वारा “नारी सशक्तिकरण” को ध्यान मे रखते हुये समूह एव गावँ की अन्य 110 महिलाओ ने हिस्सा लिया और अपने गावँ की समस्या रखी। 70 लोगो की आवास की समस्या 10 लोगो की विकलांग पेंशन योजना की समस्या 40 लोगो की शौचालय की समस्या 2 नये स्वयम सहायता समूह की बैंक अकाउंट की समस्या और समुदायिक शौचालय की समस्या का एक साथ निस्तारण किया गया।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)