महराजगंज/फरेन्दा-धानी
दिनाँक-04-07-020
धानी ब्लॉक के ग्रामसभा चौका में पंचायत भवन का भूमि-पूजन करते विधायक बजरंग बहादुर सिंह
आज धानी ब्लाक के ग्रामसभा चौका में पंचायत भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूजन कराने के बाद वहां आये ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बजरंग बहादुर सिंह जी साथ मे उपस्थित नगर पंचायत आनंद नगर के अध्यक्ष राजेश जायसवाल,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेका पाण्डेय,छट्ठू सिंह,प्रधान नितेश मिश्रा,मंडल अध्यक्ष डब्बू सिंह,गुलाब चौरसिया,कन्हैया चौहान,पट्टू जायसवाल,अजित चौरसिया, एवँ उपस्थित सभी सम्मनित ग्राम वासी।