ब्रेकिंग न्यूज़/महराजगंज-धानी
दिनाँक-10-08-020
धानी ब्लॉक के जि0पं0स0 प्रत्याशी राहुल शर्मा ने बीडीओ से मिलकर ग्राम करमहा में नरेगा मजदूरो के भुगतान को जल्द करवाने की मांग की

आज धानी ब्लॉक के जिलापंचायत क्षेत्र वार्डनंबर 24 के अंतर्गत ग्राम करमहा के नरेगा मजदूरों का भुगतान कई महीनों से पेंडिंग पड़ा था आज मजदूरों के साथ धानी ब्लॉक के वीडियो को ज्ञापन के माध्यम से जिलापंचायत सदस्य प्रत्याशी राहुल शर्मा ने सारी समस्याओं से अवगत कराया। धानी ब्लॉक के वीडियो ने आश्वासन दिया है सभी लोगों का भुगतान लगभग एक हफ्ते के अंदर कराने का पूरा प्रयास किया जायेगा
जिलापंचायत सदस्य प्रत्याशी राहुलशर्मा के साथ में जवाहिर साहनी रामाकांत वरुण सोनू यादव अमृत लाल साहनी ध्यानचंद साहनी गुड़िया देवी बसंती देवी राजेंद्र कुमार रामजन्म कुमार विनोद यादव राम अशीष गुप्ता जोगिंदर शर्मा सतीश चौहान उपस्थित रहे।
(न्यूज़17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट———-)