Fri. Apr 4th, 2025

धानी ब्लॉक के बख्तावरपुर निवासी रामभवन का मकान बरसात में ढह जाने से जि0पं0 प्रत्याशी राहुल शर्मा मौके पर जाकर हर सम्भव मदद का दिया भरोशा

ब्रेकिंग न्यूज़/महराजगंज-धानी ब्लॉक
दिनाँक-13-08-020

धानी ब्लॉक के बख्तावरपुर निवासी रामभवन का मकान बरसात में ढह जाने से जि0पं0 प्रत्याशी राहुल शर्मा मौके पर जाकर हर सम्भव मदद का दिया भरोशाblank

महराजगंज जिला के धानी ब्लॉक के पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 24 में बख्तावरपुर–राम भवन यादव का
खपरैल का मकान बरसात के मौसम में (धराशायी) ढह गया। जिससे परिवार को बरसात के मौसम में रहने का संकट उत्पन्न हो गया। इसलिए उनकी परेशानी को देखते हुए मौके पर जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी राहुल शर्मा मौके पर पहुंचकर राम भवन का हाल चाल लिये एवम तहसीलदार फरेन्दा से फोन पर बात करके जो भी सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजना के द्वारा मदद संभव हो उसको सहयोग कराने के लिए आग्रह किया है।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट——)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464