महराजगंज/आनन्दनगर
दिनांक 16-06-020
नगरपंचायत आनन्दनगर के नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने फुटपाथ ठेला एवम व्यापारी भाईयो के समस्या का निश्तारण करते हुए
आज नगर पंचायत आनन्द नगर के कार्यालय पर ठेला , फुटपाथ एवम व्यापारी भाइयों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करते हुए नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल जी साथ के उपस्थित अधिशाषी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह,सभासद ध्रुप वर्मा ,महेश लोहिया,रवि सिंह एवँ आनन्दनगर की सम्मानित जनता उपस्थित रही।