नगरपालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने रेल महाप्रबंधक को अण्डरपास की समस्या के तत्त्काल समाधान करने को लेकर सौपा ज्ञापन…
नौतनवा रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर अर्धनिर्मित अण्डरपास पर कल दोपहर 3 बजे के आस-पास नौतनवा नगर के वार्ड नं0 1 इंद्रा नगर निवासी प्रमोद शर्मा पुत्र हरि प्रसाद शर्मा की पैर फिसलने के कारण उक्त अण्डरपास में डूबने से मृत्यु हो गयी। जिसको लेकर आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ स्टेशन मास्टरसे मुलाकात कर रेल महा- प्रबंधक को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा, तत्त्काल अण्डरपास से पानी की निकासी,अधूरे निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने तथा मृतक परिवार के सहायता धनराशि हेतू अनुरोध किया गया हैं।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “कल अण्डरपास में डूबने से प्रमोद शर्मा की हुई आकस्मिक मौत से पूरा नगर आक्रोशित हैं जिसके सम्बंध में आज रेल महा प्रबंधक पुरवोत्तर रेलवे गोरखपुर को संबोधित एक ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौप कर जल्द से जल्द समाधान करने की अपील किया गया हैं अगर जल्द कार्यवाही अमल में नही लाई गयी तो हम अग्रिम रणनीति बनाने पर विवश हो जाएंगे।
नौतनवा स्टेशन मास्टर राम एकवाल महतो ने बताया कि “कल रेलवे अण्डरपास में हुई दर्दनाक घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया हैं.रेलवे सुरक्षा बल नौतनवा के चौकी प्रभारी लोकेश कुमार ने बताया कि “आपके ज्ञापन देने के उपरान्त तत्त्काल पानी के निकासी की व्यवस्था तथा उक्त अण्डरपास पर एक चौकीदार की तत्त्काल ड्यूटी लगा दी गयी हैं।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,जलकल अभियंता सुरेन्द्र यादव,चन्दन चौधरी,धर्मात्मा जायसवाल,पप्पू जायसवाल उर्फ चड्ढा, प्रमोद पाठक,अनिल जायसवाल, विंध्याचल सिंह, विपिन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।