Fri. Jan 31st, 2025

नगर निगम बनाएगा अब लोगों के लिए सस्ते फ़्लैट,नगर निगम का दावा LDA व आवास विकास परिषद से 15-20% तक होंगे सस्ते

लखनऊ/दिनाँक-02-01-2021

नगर निगम बनाएगा अब लोगों के लिए सस्ते फ़्लैट,नगर निगम का दावा LDA व आवास विकास परिषद से 15-20% तक होंगे सस्ते

नगर निगम दो मल्टीस्टोरी योजनाएं करने जा रहा है शुरू।

दोनों योजनाओं में क़रीब 1000 बनाए जाएंगे फ़्लैट।

10 दिनों में शुरू किया जाएगा पंजीकरण का काम।

इन योजनाओं में एक पारा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और दूसरी रायबरेली रोड किनारे ओमेक्स सिटी के पास स्ववित्तपोषित योजना।

स्व वित्तपोषित योजना में 15-80 लाख के फ़्लैट अलग अलग वर्गों के लिए होंगे।

इस योजना को लेकर नगर निगम ने 200 करोड़ के बांड भी किए हैं जारी है।

क़रीब 300 करोड़ रुपये की योजना से छह सौ84 बनाए जाएंगे फ़्लैट।

नगर निगम के फ़्लैट की क़ीमत तीन हज़ार रुपया प्रति वर्गफीट के आस पास हो सकती है।

LDA वहाँ आवास विकास परिषद के फ्लैटों की क़ीमत क़रीब 4 हज़ार रुपये प्रति वर्ग मीटर है |

(लखनऊ से डॉ वीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट……)

Related Post