Fri. Jan 31st, 2025

नगर पंचायत आनंदनगर के विस्तारित क्षेत्र के अंतर्गत आए हुए प्राथमिक विद्यालयों के विकाश हेतु बैठक करते नगर अध्यक्ष – राजेश जयसवाल

आनंदनगर/नगर पंचायत
दिनाँक-13जनवरी , 2021

नगर पंचायत आनंदनगर के विस्तारित क्षेत्र के अंतर्गत आए हुए प्राथमिक विद्यालयों के विकाश हेतु बैठक करते नगर अध्यक्ष – राजेश जयसवालblank

विस्तारित क्षेत्र के अंतर्गत आये हुए प्रथमिक विद्यालयों के विकास हेतु बैठक।

महराजगंज जिले के आदर्श नगर पंचायत आनंद नगर में आए विस्तारीत क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के देखरेख ,सड़क,शौचालय,वाटर सप्लाई, साफ-सफाई व नगर पंचायत द्वारा अन्य सुविधाओं को देने हेतु नगर पंचायत कार्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्राथामिक विद्यालय के प्रधानाध्यापको के साथ एक बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल के अध्यक्षता मे नगर पंचायत कार्यालय मे सम्पन्न हुआ।
बैठक मे नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत के विस्तार मे आने वाले सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयो के सभी समस्याओ के समाधान व पठन पाठन की समस्त कार्यो का निस्तारण कर उनके सभी मूलभूत समस्याओ का निस्तारण किया जायेगा । पठन-पाठन के मूलभूत सुविधाओं तथा समस्त कार्यों का निस्तारण हेतु प्रधानाध्यापक के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त करते नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ उनके साथ उपस्थित सभासद व ग्रामीण ,
स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था की बैठक मे उपस्थित 10 प्रधानाध्यापको ने अपने विद्यालय के समस्याओ को नगर अध्यक्ष के समक्ष अपनी बात को रखा, तथा नगर अध्यक्ष ने सभी समस्याओ को जल्द ही समाधान करने का अश्वासन दिया । इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह ,खण्ड शिक्षाधिकारी हेमवन्त कुमार ,लिपिक वेद प्रकाश गुप्ता, प्रधानाध्यापक भोला ,आशालता ,ज्योत्स्ना विशेन ,रेनू श्रीवास्तव ,बंसीधर पाण्डे ,उमेश चन्द्र ,गौशाजन ,अश्विनी कुमार ,विशाल शुक्ला सहित अध्यापकगण भी बैठक में मौजूद रहे ।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)

Related Post