महराजगंज/आनन्दनगर
दिनांक-14-07-020
नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड नम्बर 1 में पानी जलभराव को लेकर नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने जलनिकासी ठीक करने का दिया आदेश
नगर पंचायत आनन्दनगर में आज वार्ड नम्बर 1 अम्बेडकर नगर मिल कालोनी में पानी बरसने की वजह से जलभराव की स्थिति को सुव्यवस्थित कराने हेतु अपने सफाई नायक कन्हैया प्रसाद को जल निकासी व्यवस्था को तुरन्त ठीक कराने के लिए निर्देश देते हुए,नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल,साथ मे उपस्थित सभासद ध्रुप वर्मा एवँ उपस्थित सभी संम्मानित वार्ड की जनता।