फरेन्दा/महराजगंज
26/12/2020
नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड नं0 4 बाबुराम अग्रहरी के वहाँ बिजली के शार्ट सर्किट के वजह से लगी आग, नगर अध्यक्ष राजेश जयसवाल मौके पर पहुँच कर परिजनों को दिए सांत्व ना
नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड नं 4 चौरहिया गोला के निवासी बाबुराम अग्रहरी के वहाँ बिजली के शार्ट सर्किट के वजह से आग लग गई।
आनन फानन में अगल बगल के लोग आग बुझाने का कार्य करने लगे
सूचना प्राप्त होने पर घटना स्थल पर नगर अध्यक्ष राजेश जयसवाल पहुँच कर परिजनों को इस दुःखद घटना को सांत्वना दिये एवँ प्रसाशनिक आर्थिक सहयोग दिलाने का भी आश्वासन भी दिये।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)