Sun. Jan 5th, 2025

नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल मुख्य अतिथि की उपस्थिति में बुनियादी सुविधाओं को लेकर उद्योग बन्धु कल्याण समिति (मिनी औद्योगिक संस्थान) की बैठक हुई संपन्न

फरेंदा-महराजगंज
15/10/2020

नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल मुख्य अतिथि की उपस्थिति में बुनियादी सुविधाओं को लेकर उद्योग बन्धु कल्याण समिति (मिनी औद्योगिक संस्थान) की बैठक हुई संपन्नblank blank

आज उद्योग बन्धु कल्याण समिति मिनी औद्योगिक संस्थान आनन्दनगर जनपद महराजगंज की बैठक अध्यक्ष डॉ0उमाशंकर शुक्ला के आवास पर आहूत की गई। जिसमे आज के अतिथि आनन्दनगर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जयसवाल जी थे।

उद्योगपतियों ने नगर अध्यक्ष के सामने उद्योग कॉलोनी के नाली के पानी की निकासी,टूटे हुए रोड की मरम्मत,बिजली के पोल पर रोड लाइट लगाने एवम पार्क की सफाई व पार्क का सुंदरीकरण का ज्ञापन दिया है।
नगर अध्यक्ष ने उद्योगपतियो को आश्वासन दिया है कि उनकी सभी मांगें जनहित में है,अतः इस सभी बिंदुओं पर जल्द ही कार्य कराया जायेगा।

बैठक में अध्यक्ष डॉ उमाशंकर शुक्ला,डॉ विनोद विमल,डॉ सी बी पाण्डेय,दिनेश मिश्रा,देवीशरण दुबे, मोहन मिश्रा,चन्द्र प्रकाश दुबे,शैलेश शाही,प्रभुनाथ वर्मा,अरुण मिश्रा,रवि शुक्ला, राकेश कुमार,जे पी मिश्रा, आशुतोष,उमेश चन्द्र उपस्थित रहे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post