Wed. Feb 5th, 2025

नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एनडी आरएफ की टीम एवम नौगढ़ तहसील के एसडीएम ने संभावित बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण…. ( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा )

सिद्धार्थनगर-दिनाँक -21/06/2021

नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एनडी आरएफ की टीम एवम नौगढ़ तहसील के एसडीएम ने संभावित बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण….

blank blank blank blank blank( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा )

कई दिनों से लगातार नेपाल व पूर्वी उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश के कारण लगभग सभी नदियां उफान पर है, जिसके कारण पूर्वोत्तर के अधिकतम जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो चुकी है बाढ़ की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए…

*दीपक मीणा जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर के निर्देशानुसार एनडीआरएफ की 25 सदस्यीय टीम सिद्धार्थनगर में तैनात की गई है*

मानसून के आगाज के कारण नदियों का भी जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है,वही जिला प्रशासन ने बाढ़ के किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विशेष तैयारी व आवश्यक मार्गदर्शन जिले में हर तहसील को दे दिया गया है ।

एनडीआरएफ की टीम प्रत्येक तहसील के बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण कर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर रहा है, ताकि बाढ़ के दौरान त्वरित राहत और बचाव कार्य करके बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोका जा सके , और उपस्थित लोगों को बाढ़ के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है , ताकि बाढ़ के दौरान कम से कम जन-धन का नुकसान हो ।

इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए आज दिनांक 21 जून को तहसील नौगढ़ में एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक गोपी गुप्ता और तहसील नौगढ़ के विकास कश्यप एसडीएम ने क्षेत्र का दौरा किया और गांव के लोगों से बात-चीत भी किया, बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दीपक मीणा कलेक्टर सिद्धार्थ नगर के निर्देशानुसार सभी तहसीलों के संबंधित संवेदनशील स्थानों को प्रशासन के साथ एनडीआरएफ और प्रशासन के साथ क्षेत्रीय लोगो के सहयोग से संभावित बाढ़ क्षेत्रों में रेकी किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 21/06/2021 को तहसील नौगढ़ में एनडीआरफ टीम कमांडर गोपी गुप्ता विकास कश्यप एसडीएम व समबंधित क्षेत्र के लेखपाल अखिलेश कुमार,बालक राम कुशवाह अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रेकी किया गया । जिसमें बर्डपुर ब्लाक के दुल्हाजनोबी, जाफरजोत, डफालीपार, तिघडा, मेधावल, एवंम लोटन ब्लॉक के लकड़ा, मेहथावल और कुड़ा नदी के तटबंधित गांवो को चिन्हित कर लोगों को बाढ़ से पहले बाढ़ के कारण व बाढ़ के बाद अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया जा रहा है साथ ही साथ प्रशासन को सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम व प्रशासनिक अधिकारियों के नंबर भी दे दिए गए है, एनडीआरएफ टीम की उपस्थिति को देखते हुए लोगों में एक विश्वास की भावना जाग रही है।

प्रेस विज्ञप्ति : – ( NDRF टीम के तरफ से जारी..)

( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा )

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464