Wed. Jan 8th, 2025

नवनिर्मित राजकीय स्वशासी मेडिकल कालेज में शासन प्रशासन की उपस्थिति में गेाष्ठी का किया गया आयोजन

सिद्धार्थनगर 17 सिंतबर2021

नवनिर्मित राजकीय स्वशासी मेडिकल कालेज में शासन प्रशासन की उपस्थिति में गेाष्ठी का किया गया आयोजन

blank blank

सिद्धार्थनगर – नवनिर्मित राजकीय स्वशासी मेडिकल कालेज में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही , अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शीतल सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में एक गेाष्ठी का आयोजन किया गया।

सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिटेंड को सौभाग्यशाली समझें। इस धरती से बुद्ध भगवान ने पूरे विश्व को शांति, अहिंसा और करुणा का संदेश दिया था, अब आने वाले समय में कॉलेज के चिकित्सक भी पूरे विश्व में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अहम योगदान देने का संदेश देने में सफल होंगे।

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी में सांसद ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों समेत पैरा मेडिकल स्टाफ की भूमिका अहम रही। यही कारण रहा कि इतिहास में पहली बार इनके सम्मान में प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री जी की ओर से कई अहम कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जनपद की श्रेणी में लाकर जिले को अग्रणी जनपद में लाकर इसके विकास को बढ़ाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य की भूमिका अहम है। इसको साकार करने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगे हैं।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि यह मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण साबित होगा। इस मेडिकल कालेज से यहां के लोगो को बेहतर सुविधा मिलेगी। अंत में प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने अतिथियों के प्रति आभार जताया और मेडिकल कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कनिका मिश्रा द्वारा किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सन्दीप चौधरी, सीएमएस डॉ. नीना वमा, डीडीओ शेषमणि सिंह, डॉ. अनूप यादव, डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. सना जमाल, डॉ. एकता द्विवेदी, डॉ. शिल्पी गंगवार, डॉ. प्रतिभा, डीसी पाठक, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, एसपी अग्रवाल आदि की उपस्थिति रही।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464