Sun. Jan 5th, 2025

नवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों व ग्रामपंचायत सदस्य का शपथग्रहण वर्चुअल तरीके से कराने के लिए यूपी सरकार के लिए गए निर्णय का प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

blank blankनवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों व ग्रामपंचायत सदस्य का शपथग्रहण वर्चुअल तरीके से कराने के लिए यूपी सरकार के लिए गए निर्णय का प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

blank blankराष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन उत्तरप्रदेश के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय ने नवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों व ग्रामपंचायत सदस्य का शपथग्रहण वर्चुअल तरीके से कराने के लिए गए निर्णय का स्वागत किया है। कोविड 19 वैश्विक महामारी में लिए गए निर्णय को उत्तरप्रदेश की सरकार को बहुत बहुत साधुवाद एवम बधाई दिया है। बताते चलें कि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ग्राम पंचायत संगठन ने इसके लिए संगठन की ओर से दिनाँक 15/05/2021 को मुख्य सचिव पंचायतीराज उत्तरप्रदेश शासन एवम मुख्यमंत्री जी को इसके लिए पत्र लिखकर अनुरोध किये थे। यह पत्र ईमेल तथा डाक के माध्यम से भेजे गए थे, तथा स्पीड पोस्ट से भी भेजे गए थे। शपथग्रहण वर्चुअल तरीके से समाचार पत्रों द्वारा प्रकाशित कराकर अनुरोध किया गया था।
सरकार के द्वारा लिए गए इस निर्णय का पूरे प्रदेश के प्रधान संगठन ने स्वागत किया है एवम बधाई भी दिया है।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय ने उपरोक्त सम्मानित लोगो से समाचार पत्रों के माध्यम से संगठन की ओर से तमाम प्रधान के तरफ से भी अनुरोध किया है की शपथग्रहण से पूर्व शेष सदस्यों का चुनाव करने की तिथि की घोषणा कर दी जाए। ताकि प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत का एक साथ मे गठन हो सके,और सभी नवनिर्वाचित प्रधानों का वर्चुअल तरीके से शपथग्रहण एक साथ मे हो सके।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन कौशल किशोर पाण्डेयजी ने संगठन और उत्तरप्रदेश के तमाम नवनिर्वाचित प्रधानों के तरफ से उत्तरप्रदेश सरकार से यह भी अनुरोध किया है कि खुली बैठक में आये हुए प्रस्ताओं के अनुसार ही विकाश कार्य करवाया जाए। तब तक के लिए खातों के संचालन एवम आहरण पर रोक लगा दिया जाए। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शतप्रतिशत भुगतान की व्यवस्था की जाए।

नोट:-कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश कौशल किशोर पाण्डेय ने सरकार से यह भी अनुरोध किया कि निवर्तमान ग्राम प्रधानों का पूर्व में कराए गए कार्यो का शतप्रतिशत भुगतान कराया जाए ताकि किसी का नुकसान न हो…।

(प्रेस विज्ञप्ति संलग्न / राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन उत्तरप्रदेश के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय जी द्वारा ……)

Related Post