Fri. Mar 28th, 2025

नवरात्रि पर श्रेया म्यूजिक द्वारा दो भक्ति गीत “मैया का गुणगान करो” और “तेरे दर का पुजारी जगदम्बे” की हुई भव्य लॉन्चिंग

blank

लखनऊ/दिनांक 09 अक्टूबर 2024

नवरात्रि पर श्रेया म्यूजिक द्वारा दो भक्ति गीत “मैया का गुणगान करो” और “तेरे दर का पुजारी जगदम्बे” की हुई भव्य लॉन्चिंग

लखनऊ : श्रेया म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले दो नए भक्ति गीतों ‘मय्या का गुणगान करो’ और ‘तेरे दर का पुजारी जगदम्बे’ की भव्य लॉन्चिंग आज राजधानी लखनऊ में की गई। नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तिरस से सराबोर इन गानों का अनावरण किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति होगी। ‘मय्या का गुणगान करो’ को गायक गोलू डी ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके गीतकार मुकेश राज और संगीतकार हिमांशु कुमार दीपक हैं। इस गीत का निर्देशन पंछी जलोंवी ने किया है। वहीं, ‘तेरे दर का पुजारी जगदम्बे’ को सुरभि सिंह ने गाया है। इस भक्ति गीत के गीतकार और संगीतकार भी हिमांशु कुमार दीपक हैं और इसका निर्देशन भी पंछी जलोंवी ने ही किया है।

गानों की लॉन्चिंग के बाद प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जहां श्रेया म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट के क्रिएटिव हेड हेमंत कुमार राय ने बताया, “नवरात्र के दौरान वातावरण भक्तिमय होता है और इन भक्ति गीतों को सुनकर लोग आध्यात्मिकता की अनुभूति करेंगे। ये गाने बेहद कर्णप्रिय हैं और श्रोताओं को बेहद पसंद आएंगे।” इन दोनों भक्ति गीतों का निर्माण संगीता राय ने किया है, सह-निर्माता श्रेया राय हैं। वहीं, एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर डी. तात्या और पी. महेश्वर हैं।

इस मौके पर श्रेया फाउंडेशन द्वारा कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए विशेष स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम ‘श्रेया हेल्थ इंश्योरेंस प्रोग्राम’ भी लॉन्च किया गया। इस योजना के तहत श्रेया ग्रुप के कर्मचारियों को 3 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य बीमा मिलेगी। वहीं, लीडर्स के लिए यह राशि 2 से 10 लाख तक होगी। श्रेया ग्रुप के कस्टमर्स को 2 से 3 लाख तक की बीमा योजना का लाभ मिलेगा। बीमा कंपनी द्वारा इस बीमा की राशि भरी जाएगी और इससे 2 लाख से अधिक अस्पतालों में इलाज की सुविधा दी जाएगी।

इससे पहले श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनीज के तेलीबाग स्थित नए कार्यालय का विधिवत भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। इस आयोजन ने श्रेया ग्रुप के सामाजिक और व्यावसायिक योगदान को और अधिक मजबूत किया है, और आने वाले समय में इसकी छवि को और ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

इस मौके पर नानाजी गंटा, अवधेश कुमार,राजेश सिंह, चंदन कुमार, राजेश श्रीवास्तव, नमित सिंह, कोमल प्रसाद तिवारी, गौरव यादव, जमील अहमद, विशाल सरोज, सनी उपाध्याय, अजय शुक्ला, श्याम मिश्रा, धर्मेंद्र यादव, विवेक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *