लखनऊ दिनाँक 07 जुलाई 2022
“नवसृजन” संस्था का 14वाँ वार्षिकोत्सव सम्मान समारोह यूपी प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न–
लखनऊ। ‘नवसृजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, लखनऊ का चौदहवाँ वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह 07 अगस्त 2022, दिन रविवार को सांय 4:00 बजे से यू.पी. प्रेस क्लब के सभागार में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) उषा सिन्हा (पूर्व अध्यक्ष, भाषा विज्ञान विभाग, ल.वि.वि., लखनऊ). अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) वी. जी. गोस्वामी (पूर्व अधिष्ठाता विधि संकाय, ल. वि.वि.. लखनऊ), अति विशिष्ट अतिथि डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी (पूर्व- सलाहकार सदस्य, योजना आयोग, भारत सरकार) एवं विशिष्ट अतिथि अनिल मिश्र (पूर्व सम्पादक, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान, उ0प्र0) थे।
इस अवसर पर ‘नवसृजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था की ओर से मंचस्थ अतिथियों द्वारा, “नवसृजन साहित्य साधना वरिष्ठ रचनाकार सम्मान-2020” वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सत्यदेव प्रसाद द्विवेदी ‘पथिक’, “नवसृजन साहित्य साधना युवा रचनाकार सम्मान-2020” अमरनाथ ललित, “नवसृजन साहित्य साधना वरिष्ठ रचनाकार सम्मान 2022 रवीन्द्र नाथ तिवारी, “नवसृजन साहित्य साधना युवा रचनाकार सम्मान-2021 लवकेश तिवरी, “नवसृजन साहित्य साधना वरिष्ठ रचनाकार सम्मान–2022 राम प्रकाश शुक्ल ‘प्रकाश’ “नवसृजन साहित्य साधना युवा रचनाकार सम्मान-2022” प्रियांशु तिवारी एवं “नवसृजन समाज साधना सम्मान-2022 कृष्णानन्द राय तथा “रंगनाथ मिश्र ‘सत्य’ : सुस्मृति सम्मान 2022 वरिष्ठ साहित्यकार राजेश कुमार द्विवेदी को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सम्मानित विभूतियों के साहित्यिक योगदान पर परिचर्चा भी हुई। मंचस्थ अतिथियों ने सम्मानित रचनाकारों के साहित्यिक योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उक्त समारोह में मंचस्थ अतिथियों को भी अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ताओं और ‘नवसृजन’ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था से जुड़े लगभग 50 रचनाकरों को “साहित्य सारथी सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
श्रीमती अमिता सिंह के संयोजकत्व, ‘नवसृजन’ संस्था के अध्यक्ष डॉ० योगेश संचालन एवं अनिल किशोर शुक्ल ‘निडर’ की वाणी-वन्दना से आरम्भ इस समारोह में नगर के अनेक वरिष्ठ, युवा और नवोदित रचनाकारों ने भाग लिया। अतिथियों का स्वागत मंजू सक्सेना ने किया।
अन्त में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये मुकेश कुमार मिश्र ने ‘नवसृजन संस्था की ओर से सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अनिल किशोर शुक्ल ‘निडर’ बेअदब लखनवी, अनुराग मिश्र, मनमोहन बाराकोटी, प्रेम शंकर शास्त्री ”बेताब” विशाल मिश्र का सहयोग सराहनीय रहा।
प्रेस विज्ञप्ति :- अनिल कुमार सिंह जैसवार (बेअदब लखनवी)