Tue. Jan 7th, 2025

नवसृजन’ सस्था का 15वाँ वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह सम्पन्न

लखनऊ/दिनाँक 24 अगस्त 2023

नवसृजन’ सस्था का 15वाँ वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह सम्पन्न

लखनऊ। “नवसृजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था” लखनऊ के तत्वावधान में संस्था का पन्द्रहवाँ वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह करण भाई सभागार, गांधी भवन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) उषा सिन्हा (पूर्व अध्यक्ष, भाषा-विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्व विद्यालय लखनऊ) अध्यक्ष- प्रो. (डॉ.) वी.जी. गोस्वामी (पूर्व अधिष्ठाता – विधि संकाय, लखनऊ विश्व विद्यालय
लखनऊ ) एवं विशिष्ट अतिथि – डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी “पूर्व- सलाहकार सदस्य, योजना आयोग, भारत सरकार” थे।

इस अवसर पर ‘नवसृजन’ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था की ओर से मंचस्थ अतिथियों द्वारा “रंगनाथ मिश्र ‘सत्य’ : सुस्मृति सम्मान-2023” वरिष्ठ साहित्यकार त्रिवेणी प्रसाद दूबे ‘मनीष’, “नवसृजन साहित्य साधना वरिष्ठ रचनाकार सम्मान-2023” तेज नारायण श्रीवास्तव ‘राही’, “नवसृजन साहित्य साधना युवा रचनाकार सम्मान-2023” सुश्री शशि श्रेया एवं “नवसृजन समाज साधना सम्मान-2023” सुश्री रूपा पाण्डेय को प्रदान किया गया। इस अवसर पर सम्मानित विभूतियों के साहित्यिक योगदान पर परिचर्चा भी हुई।

मंचस्थ अतिथियों ने सम्मानित रचनाकारों के साहित्यिक योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में मंचस्थ अतिथियों को भीं अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ताओं और “नवसृजन” साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था से जुड़े लगभग 50 रचनाकरों को “साहित्य सुधा सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

श्रीमती मन्जू सक्सेना के संयोजकत्व ‘”नवसृजन” संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ योगेश गुप्त के कुशल संचालन एवं कवि ओम शर्मा ‘ की वाणी-वन्दना से आरम्भ इस समारोह में नगर के अनेक वरिष्ठ, युवा और नवोदित रचनाकारों ने भाग लिया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष डॉ० योगेश गुप्त ने किया।
समारोह में राजेश कुमार द्विवेदी की कृति “अपूर्व अगीत” का लोकार्पण भी हुआ। अन्त में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये मन्जू सक्सेना ने ‘नवसृजन’ संस्था की ओर से सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

उक्त कार्यक्रम में अनिल किशोर शुक्ल ‘निडर’, राम प्रकाश शुक्ल ‘प्रकाश’ डॉ. सुधा मिश्रा, पण्डित बेअदब लखनवी, मनमोहन बाराकोटी, श्रीमती उमा लखनवी, खुश्बू गौतम, मुकेश कुमार मिश्र, प्रेम शंकर शास्त्री ‘बेताब’, मनु बौछार बाजपेयी, विशाल मिश्र, विजय कुमारी मौर्य ‘विजय’, शायर अशोक विश्वकर्मा, लव तिवारी, दीपक यादव का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर राजेश कुमार द्विवेदी की कृति अपूर्व अगीत का लोकार्पण भी हुआ। इस कृति के मुख्य वक्ता डॉ शिव मंगल सिंह रहे ।

भवदीय:– आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री बेताब–मीडिया प्रभारी

Related Post