Thu. Jan 2nd, 2025

नव निर्मित आदर्श गौशाला का लोकर्पण विधायक शोभा सिंह चौहान के प्रतिनिधि डॉ.अमित सिंह चौहान व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/बी,डी,ओ,सोहावल प्रशांत नागर ने संयुक्त रूप से किया

सोहावल (अयोध्या) विकासखंड सोहावल / दिनाँक-04 जनवरी 2021

नव निर्मित आदर्श गौशाला का लोकर्पण विधायक शोभा सिंह चौहान के प्रतिनिधि डॉ.अमित सिंह चौहान व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/बी,डी,ओ,सोहावल प्रशांत नागर ने संयुक्त रूप से किया blank blank blank

सोहावल (अयोध्या) विकासखंड सोहावल ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद(बड़ागांव) में मनरेगा योजना अन्तर्गत नव निर्मित आदर्श गौशाला का लोकार्पण विधायक शोभा सिंह चौहान के प्रतिनिधि डॉ.अमित सिंह चौहान व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/बी,डी,ओ,सोहावल प्रशांत नागर ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर बोलते हुए डॉ.अमित सिंह ने कहा कि गायों के संरक्षण हेतु जिले की सबसे खूबसूरत गौशाला का निर्माण करा कर जितेंद्र तिवारी ने आदर्श स्थापित किया है । इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है । उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु आई,ए,एस,प्रशांत नागर ने कहा कि गौशाला का निर्माण कराना बहुत ही नेक कार्य है साथ ही गौशाला बन जाने से कई गायों का संरक्षण होगा ये और भी नेक कार्य है । आदर्श गौशाला का सुंदर निर्माण कार्य देख बी.डी.ओ. ने लाभार्थी के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सैयद अमीर जाफरी की भी जमकर तारीफ की । कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव ने व संचालन अनुपम मिश्रा ने किया ।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू , भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुनील शास्त्री, भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र के सहसंयोजक कप्तान तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, सोहावल प्रधान संघ अध्यक्ष अम्बरीष पांडेय, प्रधान मालेंद्र तिवारी, शिक्षक नेता डी.एल. गोस्वामी, गिरजेश त्रिपाठी, ग्रामीण बैंक बड़ागांव के प्रबंधक एस,पी. प्रजापति, बरसेंडी पूर्व प्रधान काली प्रसाद विश्वकर्मा , विजय जायसवाल, राजेश गोस्वामी, बड़ागांव ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक एल. डी. शर्मा , सूरज गोस्वामी, नकुल पांडेय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)
———————————————————-

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464