Thu. Jan 16th, 2025

नाजायज चाकू के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर- दिनाँक 21.10.2020

नाजायज चाकू के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तारblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी,सदर के कुशल निर्देशन में आज दिनाँक 21.10.2020 को राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्र0नि0 थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर को जरिए मुखबीर खास सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध चाकू लेकर नमकीन फैक्ट्री कल्यानपुर बर्डपुर नं0 13 लिंक मार्ग से आने वाला है । यदि जल्दी किया जाय तो अभियुक्त मय अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया जा सकता है । उक्त सूचना पर प्रभारी चौकी नौगढ मय हमराही द्वारा मौके पर पहुँचकर बताये गये व्यक्ति को नियमानुसार रोककर नाम, पता, पूछा गया तो अपना नाम अब्दुल कयूम उर्फ चौधरी पुत्र अब्दुल वहाब निवासी ग्राम भदवल बर्डपुर नं0 13 थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर बताया व जामातलाशी ली गयी तो एक अदद अवैध चाकू बरामद हुआ । कारण गिरफ्तारी बताकर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0 अ0 सं0- 304/2020 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464