थाना सिद्धार्थनगर
दिनाँक 28.11.2021
————————————
नाबालिग व्यपहृता बरामद,अभियुक्त को भेजा जेल
==================
डॉ.यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुसरण में और सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह और हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक 28.11.21 को मु.अप.संख्या: 275/2021 धारा 363/366 IPC & पास्को एक्ट थाना सिद्धार्थनगर से सम्बंधित नाबालिग व्यपहृता को बरामद करते हुए अभियुक्त शादिक उर्फ शमीम पुत्र जग्गू लाल निवासी कोडरा ग्रांट सिंहोरवा थाना सिद्धार्थनगर को साड़ी तिराहा से समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान किया गया ।