Sun. Feb 2nd, 2025

निम्नलिखित धारान्तर्गत एक वान्छित अभियुक्त गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर- दिनांक 17-10-2020

निम्नलिखित धारान्तर्गत एक वान्छित अभियुक्त गिरफ्तार

मु०अ०सं० 177/2020 धारा 363/366 IPC के अंतर्गत एक वान्छित अभियुक्त गिरफ्तार

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा” अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु” चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत,मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर व राजेश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 17-10-2020 को प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा के नेतृत्व में खेसरहा पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं० 177/2020 धारा 363/366 IPC के अंतर्गत वान्छित अभियुक्त अनूप उर्फ आशुतोष पाण्डेय पुत्र रामगोपाल पाण्डेय निवासी खेसरहा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर को कस्बा बेलौहा मरवटिया मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post