महराजगंज/दिनाँक 16फरवरी 2024
निवेश को प्रोत्साहित करने हेतु आईटीएम चेहरी में आयोजित किया जा रहा है उद्यम ओरिएंटेशन अभिमुखी कार्यक्रम
महराजगंज संवाददाता – विश्वामित्र मिश्र की रिपोर्ट
महराजगंज । उद्यम और निवेश को प्रोत्साहित करने हेतु आईटीएम चेहरी में उद्यम अभिमुखी कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग सहित जनपद के प्रतिष्ठित उद्यमी, एफपीओ आदि प्रतिभाग करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में सरकार की निवेश योजनाओं और प्रयासों से जनपद में सृजित अवसरों से जनपद के उद्यमियों को अवगत कराने और नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु संवाद और अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को केएमसी के सीईओ डॉ रफीक, वैदिक एफपीओ के राम गोपाल, आईटीएम के प्राचार्य एच.एन. सिंह, विमल कुमार पांडेय सहित विभिन्न उद्यमी संबोधित करेंगे और विभिन्न योजनाओं और जनपद में निवेश संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।