Sun. Jan 5th, 2025

निषाद पार्टी के 08वें  स्थापना दिवस पर गोरक्षनाथ की पावन धरा पर उमड़ा विशाल जनसैलाब–डॉ संजय निषाद

blank blank blankगोरखपुर/दिनाँक–16 अगस्त 2023

निषाद पार्टी के 08वें  स्थापना दिवस पर गोरक्षनाथ की पावन धरा पर उमड़ा विशाल जनसैलाब–डॉ संजय निषाद

(स्थापनादिवस/गोरखपुर/1608)

निषाद पार्टी के 08वें  स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष-निषाद पार्टी एवम कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) उ०प्र० डॉ संजय कुमार निषाद ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत है, उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने निषाद समाज को ठगने का काम किया है, पूर्व की सरकारों ने जय निषाद राज  के नारे का विरोध किया और जय निषाद राज बोलने वाले नेताओ को मौत के घाट उतार दिया।संजय निषाद ने कहा कि उपमुख्यमंत्री को निषाद समाज के दर्द को प्रधानमन्त्री के समक्ष रखना है, आपके सहयोग से केंद्र और राज्य सरकार में श्रृंगवेरपुर धाम का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, आपके ही सहयोग से  20 करोड़ की लागत से निषाद राज ओडिटोरियम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा मछुआ समाज को उप-जातियों में बांटने का काम किया, आज निषाद पार्टी प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री उ0प्रदेश योगी आदित्यनाथ तक निषाद समाज के मुद्दे को रख रही है।उप-मुख्यमंत्री पिछड़ो के नेता है और पिछड़ो के बारे में सोचते है। प्रधानमंत्री मोदी का हाथ निषाद (मछुआ) समाज के ऊपर है, निषाद राज क़िले पर बनी मस्जिद अवैध है और अल्पसंख्यक समाज से अपील है कि संवैधानिक और बातचीत के तरीक़े से मस्जिद का हल निकाल लिया जाये। क्योकि 2024 में पुनः 300 पार फिर एनडीए सरकार बनाने का लक्ष्य है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने अभिभाषण में कहा कि
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संघर्षों के प्रतीक है। संजय निषाद/निषाद समाज के सबसे बड़े पैरोकार के तौर पर उत्तर प्रदेश की कैबिनेट में बैठे हैं। त्रेता युग में निषाद राज और भगवान श्रीराम की मित्रता हुई थी। अयोध्या और श्रृंगवेरपुर धाम का एक जैसा सम्मान है। भगवान श्रीराम और निषाद राज की प्रतिमा मित्रता का प्रतीक है। श्रृंगवेरपुर धाम 2014 के बाद से विकास की गति में आया। श्रृंगवेरपुर धाम में दूसरे देश और प्रदेशों से लोग आते हैं। कलयुग में संजय निषाद और निषाद पार्टी की विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी से है। त्रेता की भाँति ही कलयुग में इस मित्रता को कोई नहीं तोड़ सकता है। कारसेवा करके राम मंदिर का विवादित ढाँचा गिराया।उन्होंने कहा कि निषाद राज क़िला चाहे 300 फीट हो या 3000 फ़ीट नीचे हो, किन्तु मस्जिद वहाँ नहीं रह पाएगी।

के०पी० मौर्या ने कहा कि आगामी कुंभ में संगम नगरी में आस्था की डुबकी के साथ श्रृंगवेरपुर धाम के दर्शन के लिए व्यापक मार्ग तैयार किया जाएगा। आयोध्या से श्रृंगवेरपुर की दूरी सड़क मार्ग फॉर लेन बनाने के साथ की जा रही है। डबल इंजन की सरकार ग़रीब कल्याण के लिए समर्पित सरकार है। प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकतर ग़रीब लोग को आवास मिला है। देश में 04 करोड़ ग़रीब लोगो को आवास दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल कार्यकाल की वजह से श्रृंगवेरपुर धाम बन रहा है।
उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी सुप्रीमो और उनके परिवार का निषाद आरक्षण को लेकर बहुमूल्य योगदान रहा है, जिसको भुलाया नहीं जा सकता। देश में जब राम मंदिर बन सकता है, काश्मीर से धारा 370 हट सकती है, 04 करोड़ ग़रीब लोगो को पक्के आवास मिल सकते है। 80 करोड़ लोगो को निःशुल्क राशन मिल सकता है। 220 करोड़ लोगो निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लग सकती है, तो निषाद समाज के संकल्प और सपने को उचित तरीक़े से और उचित समय पर यह कार्य ज़रूर पूरा होगा।निषाद पार्टी और भाजपा का रिश्ता कभी ख़त्म नहीं होगा, भाजपा और निषाद पार्टी का रिश्ता रामराज्य की तरह इस युग मे भी अटूट रहेगा। उन्होंने कहा कि आज विरोधी पार्टीयों के पेट में दर्द हो रहा होगा निषाद समाज के स्थापना दिवस पर उमड़ी हुई विशाल जनसैलाब को देखकर। डॉ संजय निषाद ने कहा कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में हम उत्तरप्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीट जीतेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री बनाना है। यही हमारा संकल्प है। तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनेगा,और विश्व की पांचवें स्थान से तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी।

उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निषाद पार्टी के 08वें स्थापना दिवस पर सम्बोधित करते हुए कि निषाद पार्टी सुप्रीमो को 08 वे स्थापना दिवस की ढेर सारी बधाई। निषाद समाज को कई बुराइयों से बाहर निकालने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह संजय निषाद को जाता है। संजय निषाद देश और विदेश से में जाते हैं तो हमेशा अपने कार्यकर्तओं के हित चिंता करते है। सरकार मे रहते हुए निषाद राज बोट योजना का लाभ निषाद समाज को मिलेगा। संजय निषाद 24×7 दिन निषाद समाज के हक हकूक के लिए सोचते है। प्रदेश सरकार ने गुंडे माफिया से मुक्त माहौल बनाया है। उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा मछुआ समाज के हके हकूक की चिंता करती है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि निषाद पार्टी के 08वें स्थापना दिवस पर आप सभी को बधाई देता हूँ। संजय निषाद की तपस्या का फल है कि आज का उमड़ा हुआ विशाल जनसैलाब किसी विशाल बट वृक्ष की भांति निषाद पार्टी खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि संजय निषाद ने मछुआ समाज से जुड़े हुए मुद्दों को कैबिनेट से लेकर सामाजिक मंचो पर उठाते आये है। समाज के कमजोर और पिछड़े वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का लगतार प्रयास संजय निषाद करते आये है। गरीब और आम आदमी से जुड़े मुद्दे को निषाद पार्टी सड़क और सदन तक उठाती आई है। 2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश की सत्ता तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले दंगाइयों के हाथ मे था। आज मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में (गठबंधन) प्रदेश सरकार राम राज्य के सपने को साकार कर रही है। संजय निषाद के नेतृत्व में निषाद समाज के सपने को जल्द पूरा किया जाएगा।

अपना दल (एस) से आशीष पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज निषाद पार्टी के 08वें स्थापना दिवस पर आप सभी लोगो को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। आज डॉ संजय निषाद के नेतृत्व में निषाद पार्टी दबे कुचले और पिछडो की आवाज उठाती आई है, अपना दल निषाद पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। डॉ संजय निषाद मंत्री मंडल में केवल अपने समाज के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करते है, जो कि किसी से अनभिज्ञ नही है। पार्टी की 08वें स्थापना दिवस की प्रगति के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ। जय निषादराज..

सुभासपा सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि निषाद पार्टी के 08वे स्थापना दिवस पर आप सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, उन्होंने कहा कि आज संजय निषाद ने राजनीति के माहौल को गर्म कर रखा है, और हमारी (पिछडो की )आवाज को दबाने वाले राजीनीति के ठेकेदार आज ठंडे हो गए होंगे। डॉ संजय निषाद किसी पद के लिए नही? निषाद समाज हित के लिए काम करते हैं।

डॉ संजय निषाद ने देश और प्रदेश में निषाद समाज को पहचान दिलाने का काम किया है, बहरूपियों से सावधान रहें निषाद समाज के लोग,उन्होंने कहा कि पिछडो और वंचितो को हिस्सा मिलना चाहिए।

Related Post