Thu. Jan 30th, 2025

निषाद वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशीलचंद साहनी ने शोहरतगढ़ विधानसभा में लोगों से किया जनसंपर्क..

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 10 अप्रैल 2023

निषाद वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशीलचंद साहनी ने शोहरतगढ़ विधानसभा में लोगों से किया जनसंपर्क..

 

 

blank blank

निषाद वाहिनी के राष्ट्रीय सलाहकार चन्दन सहानी ने कहा कि सर्वसमाज के दबे कुचले लोगों के लिए संघर्ष कर उनका हक दिलाना–हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता..

जनपद सिद्धार्थनगर में आज निषाद युवा वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा विधान सभा शोहरतगढ़ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए निषाद युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील चंद साहनी ने निषाद समाज के लोगो से मुलाकात किया। उन्होने निषाद समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगो से भी बात चीत किया। गरीब दबे कुचले लोगो को न्याय दिलाने और और आम-जनमानस की समस्या को दूर करने के लिए विचार विमर्श हुआ।

राष्ट्रीय सलाहकार ने लोगो से बात करते हुए कहा कि आज जिस तरह से आम जनता और निषाद समाज के लोग अपनी समस्या और अपने अधिकार के लिए जूझ रहे है, उनकी समस्याओं के निदान के लिए ही इस संगठन का निर्माण किया गया है। राष्ट्रीय सलाहकार ने कहा कि बहुत सारे संगठन आये और अपने परिवार के निजी स्वार्थ तक में सिमट गए। उन्होंने समाज और जाति के नाम पर लोगों को छला गया। लेकिन किसी ने भी गरीब वंचित ,शोषित, दबे कुचले, की आवाज नहीं उठाया। सर्व समाज के भलाई के नाम पर लोगों के साथ वोट की राजनीति के अलावा कुछ नही किया। लेकिन निषाद युवा वाहिनी सभी धर्म के शोषित वंचित लोगो के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और सभी के हक के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार है। चाहे लड़ाई प्रशासन की हो या राजनीति की हम सभी के लिए दिन रात उनके सुख दुःख में खड़े है।

निषाद युवा वाहिनी के राष्ट्रीय सलाहकार चंदन निषाद ने कहा कि निषाद समाज जब पीड़ित होता है तो इनका कोई फोन नहीं उठाता है जो यह हमारा संगठन बना है गरीबों वंचितों निषाद समाज के लोगों के लिए मदद करता है इस मौके पर निषाद युवा वाहिनी के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बाइट -निषाद युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील चंद्र साहनी….

बाइट-निषाद युवा वाहिनी के राष्ट्रीय सलाहकार चंदन निषाद…..

Related Post