सिद्धार्थनगर 09 नवम्बर 2023
नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिग में 112जनपद में प्रथम रैक तथा पूरे देश की द्वितीय रैंक प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने दी बधाई..
सिद्धार्थनगर। नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षात्मक पोर्टल चैम्पियन्स ऑफ चेंज पर माह सिंतम्बर 2023 की जारी डेल्टा रैंकिग में जनपद सिद्धार्थनगर को पूरे देश में चयनित 112जनपद में बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में प्रथम रैक मिला है तथा प्रथम बार पूरे देश की ओवर आल डेल्टा रैंकिग में जनपद को द्वितीय रैंक प्राप्त हुआ है।इसके लिए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार तथा जनपद के समस्त अधिकारियों को टीम भावना के साथ-साथ काम करने हेतु बधाई दी है।