सिद्धार्थनगर 05 जुलाई 2024
नीति आयोग भारत सरकार के निर्देशों के कम में 6इंडीकेटर्स के लक्ष्यों को संतृप्त करने के संबन्ध में जिलाधिकारी ने की बैठक.
सिद्धार्थनगर। नीति आयोग, भारत सरकार के निर्देशों के कम में उ०प्र० शासन द्वारा आकांक्षात्मक जनपद एवं आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यकम में निम्नानुसार 6 इंडीकेटर्स के लक्ष्यों को संतृप्त करने के संबन्ध में जिलाधिकारी डा० राजागणपति आर० की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आकांक्षात्मक जनपद एवं आकांक्षात्मक विकास खण्डों में उ०प्र० शासन द्वारा आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम एवं आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यकम में निम्नानुसार 6 इंडीकेटर्स के लक्ष्यों को संतृप्त करने का लक्ष्य है। गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, पोषाहार वितरण टीकाकरण एवं बच्चों का टीकाकरण, पाठ्य पुस्तको का वितरण विद्युतीकरण स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को रिवाल्विंग फन्ड उपलब्ध कराना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा आधरभूत संरचना से संबधित कार्यों को कराना सुनिश्चित करे जिससे जनपद सिद्धार्थनगर को भी विकसित जनपद की श्रेणी में लाया जा सके। समस्त विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबधित योजनाओ की माह जुलाई 2024 का रोस्टर बनाकर रोस्टर के अनुसान लक्ष्य को पूर्ण करे। विकास खण्डो पर न्याय पंचायत स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी, आशा, आंगनबाडी एमओआईसी के साथ बैठक करने का निर्देश दिया।उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कैम्प लगाकर अपने विभाग की योजनाओ से लाभार्थियों को जागरूक कर लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० डी० के० चौधरी पी०डी० नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसीएनआरएलएम योगेन्द्रलाल भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी मो० मुजम्मिल,समस्त खण्ड विकास अधिकारी समस्त एमओआईसी व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।