Fri. Jan 31st, 2025

नीति आयोग भारत सरकार द्वारा प्रत्येक माह भारतवर्ष के 112 जनपदों की डेल्टा रैकिंग में सिद्धार्थनगर 06 स्थान प्राप्त किया

सिद्धार्थनगर 06 जनवरी 2021

नीति आयोग भारत सरकार द्वारा प्रत्येक माह भारतवर्ष के 112 जनपदों की डेल्टा रैकिंग में सिद्धार्थनगर 06 स्थान प्राप्त किया

नीति आयोग भारत सरकार द्वारा प्रत्येक माह भारतवर्ष के 112 जनपदों की डेल्टा रैकिंग 06 विषयगत क्षे़त्रो यथा-स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन एवं आधार भूत अवसंरचना में किये गये मासिक प्रगति के आधार पर जारी किया जाता है। अवगत कराना है कि उ0प्र0 के कुल 08 जनपद (सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बलरामपुर, फतेहपुर, बहराइच, चन्दौली, सोनभद्र एवं श्रावस्ती) आकांक्षात्मक जनपद के रूप में नीति आयोग द्वारा वर्ष 2018 में चयनित किया गया था। नीति आयोग द्वारा माह-नवम्बर, 2020 की डेल्टा रैकिंग जारी की गयी है, जिसमें जनपद-सिद्धार्थनगर 06 स्थान प्राप्त कर प्रदेश के अन्य 07 आकांक्षात्मक जनपदों के सापेक्ष प्रथम स्थान पर है। अन्य जनपद चित्रकूट-09, बलरामपुर-71, फतेहपुर-49, बहराइच-106 चन्दौली-21, सोनभद्र-79 एवं श्रावस्ती-111 स्थान पर है। माह-अक्टूबर, 2020 में भी जनपद-सिद्धार्थनगर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। यह अवगत कराना महत्वपूर्ण होगा कि जनपद-सिद्धार्थनगर माह-फरवरी, 2020 में भी नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैकिंग में द्वितीय स्थान पर रहा है, साथ ही नीति आयोग द्वारा जारी किये गये “योजना प्रारम्भ से अब तक ” पूरे भारतवर्ष के 112 जनपदों में द्वितीय स्थान पर तथा स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र के प्रगति में चैथे स्थान पर एवं शिक्षा ़क्षेत्र में तीसरे स्थान पर है।
अतएव जनपद-सिद्धार्थनगर प्रधानमंत्री जी के प्राथमिकता के कार्यक्रम (आकांक्षात्मक जनपदों की प्रगति) के अन्तर्गत अनवरत रूप से सभी विषय क्षेत्रों में अच्छी प्रगति की जा रही है।
उक्त आशय की जानकारी जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post