दिनांक 07-08-2020
दिनाँक-07-08-020
नेपाल सीमा पर सामानों की तश्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के अंतर्गत किराना सामान अभियुक्त द्वारा फेंक कर नेपाल भाग जाने पर अन्तर्गत धारा 11 कस्टम अधि० के तहत की गई कार्यवाही
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी” हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ रामदरश आर्या के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा पर सामानों की तश्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कोटिया थाना शोहरतगढ मय हमराही हे०का० राजेन्द्र यादव हे०का०राममिलन पासवान व का०संदीप यादव के द्वारा एक व्यक्ति को कोटिया बाजार एस०एस०बी०कैम्प के बगल से दो बोरे में किराने का सामान भर कर मोटरसाइकिल द्वारा भारत नेपाल सीमा पार कर के नेपाल देश को तश्करी कर लें जाने का प्रयास करते समय पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर सीमा पर ही मोटरसाइकिल UP 55 X 3642 जिस पर दो बोरा किराना का सामान (किमती करीब 12640 रूपया) अभियुक्त द्वारा फेंक कर नेपाल भाग जाने पर, पुलिस द्वारा कब्जा में ले कर अन्तर्गत धारा 11 कस्टम अधि० के तहत कार्यवाही की गयी
(PRO सेल के प्रेस विज्ञप्ति के ……)
(News 17 india चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र की रिपोर्ट…)