Wed. Mar 12th, 2025

नेहरू युवा केंद्र महराजगंज की ओर से मनाया गया कौमी एकता दिवस

नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज की ओर से मनाया गया कौमी एकता दिवसblank blank blank

नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज के तत्वावधान में वि.खण्ड फरेंदा के स्वामी विवेकानन्द युवा मंडल गोपलापुर शाह मे कौमी एकता दिवस मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य लालजी कन्नौजिया रहे,उन्होने युवाओ को जागरूक कर हिन्दू मुस्लिम भाई भाई तथा समाजिक गतिविधियो को विस्तार से बताया समाजिक समरसता की भावना हमेशा रखना चाहिए कार्यक्रम का संचालन युवा मंडल अध्यक्ष हृदेश कुमार यादव द्वारा किया गया।साथ ही कौमी एकता दिवस पर समाज को एक सूत्र में पिरोने की आवश्यकता है।इस कार्यक्रम मे 7 युवा मंडल के लोग उपस्थित रहे।अनिल कुमार गुप्ता,कमलेश ,बृजेश कुमार यादव ,रामनेवास,रिमझिम ,शीला आदि लोग मौजूद रहे।

Related Post