Tue. Mar 11th, 2025

नोडल अधिकारी आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती ने राजकीय डिग्री कॉलेज तिगोड़़वा के निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर 19 जनवरी 2021

नोडल अधिकारी आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती ने राजकीय डिग्री कॉलेज तिगोड़़वा के निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षणblank blank blank

नोडल अधिकारी/आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती अनिल कुमार सागर एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा सीएनडीएस द्वारा कराए जा रहे राजकीय डिग्री कॉलेज तिगोड़़वा विकास खण्ड मिठवल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
नोडल अधिकारी/आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती अनिल कुमार सागर द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजर को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया और चल रहे निर्माण कार्य को देखा भी गया। प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा नोडल अधिकारी/आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती को कार्य योजना के बारे में अवगत भी कराया गया।
निरीक्षण के दौरान उपर्युक्त के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी बांसी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, ए0ई0 सीएनडीएस, जे0ई0 व अन्य उपस्थित रहे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post