*गोरखपुर ब्रेकिंग*
*नौसड़ चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में लॉक डाउन का सख्ती से करवा रहे पालन*
गोरखपुर गीडा थाना अंतर्गत नौसढ़ के चौकी प्रभारी ने अपने हमराहियों के साथ चौकी परीक्षेत्र में किया गस्त।
भ्रमण के दौरान प्रशासन द्वारा तय सीमा समय से दुकानों को बंद करने का किया अपील।
उन्होंने दुकानदारों से अपील किया कि आप सभी लोग सेनेटाइजर ज़रूर रखे साथ ही बिना मास्क का प्रयोग करने वालो लोगो को दुकान के अंदर प्रवेश न होने दें।
राहगीरों को बिना मास्क के रोड पर व दुकानों पर न निकलने का किया अपील, साथ ही लोगो को सोशल डिस्टेंसिनग का शत- प्रतिशत पालन करने का किया अपील।