दिनाक 02.04.2021
थाना मिश्रौलिया / जनपद सिद्धार्थनगर
न्यायालय द्वारा निर्गत रिकवरी वारंट में 01 नफर वारंटी की गिरफ्तारी थाना मिश्रौलिया
*पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ नगर श्री रामअभिलाष त्रिपाठी के दिशा निर्देश के क्रम में* अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर सुरेश चंद्र रावत व क्षेत्राधिकारी महोदय इटवा रमेश चंद्र पाण्डेय के निर्देशन व पर्यवेक्षण के क्रम में थाना मिश्रौलिया पुलिस द्वारा माननीय परिवार न्यायालय सिद्धार्थनगर द्वारा निर्गत रिकवरी/गिरफ्तारी वारंट वाद संख्या 295/19 धारा 128 CrPC में एक वारंटी की गिरफ्तारी की गई। बाद आवश्यक कार्रवाई वारंटी को न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार वारण्टी का विवरण*
1. राम बहाल पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम सोनौली नानकार थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
1. हे0का0 सुरेश चंद्र गिरी
2. रमाशंकर यादव
थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)