ब्रेकिंग न्यूज़-
उत्तरप्रदेश-23-07-020
पंचायत चुनाव पर नहीं हो पाया कोई फैसला 2021 में ही होगा अब चुनाव कोरोना के चलते चुनाव की नहीं हो पाई तैयारी
लखनऊ से विरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
2015 में ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत के हुए थे एक साथ में चुनाव।
ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत,(बीडी सी) जिला पंचायत के चुनाव भी टले।
प्रदेश सरकार जल्द ही पंचायती संस्थाओं का कार्यकाल पूरा होने से पहले नियुक्त कर सकती है प्रशासक।
चुनाव की तैयारियों के लिए कम से कम आयोग को छः महीने का चाहिए वक्त।