सिद्धार्थनगर-14-10-020
पंचायत निर्वाचक नामावली 2020 में जाॅच के उपरान्त सम्बन्धित प्रकरण में 2015 के जो भी अधिकारी/कर्मचारीगण दोषी पाया जायेगा, उसके विरूद्ध की जायेगी कठोर कार्यवाही
दिनांक 14.10.2020 को ग्राम पंचायत भैसहिया, विकास खण्ड-डुमरियागंज, जनपद-सिद्धार्थनगर में सोशल मीडिया/प्रिंट मीडिया पर प्रकाशित राजनेताओं/फिल्म अभिनेत्री के नाम पंचायत निर्वाचक नामावली 2020 (बी0एल0ओ0) हेतु उपलब्ध करायी गयी सूची में पाये गये हैं। सम्बन्धित निर्वाचक नामावली वर्ष 2015 में तैयार हुई थी, उसी को वर्ष 2020 में वृहद पुनरीक्षण हेतु बी0एल0ओ0 को उपलब्ध करायी गयी है। चूंकि पुनरीक्षण कार्य चल रहा है, जिसमें त्रुटियों का सुधार किया जा रहा है, जिसका प्रकाशन दिनांक 06-दिसम्बर-2020 को किया जायेगा। सम्बन्धित प्रकरण की जाॅच अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता को सौंपा गया है। जाॅच के उपरान्त सम्बन्धित प्रकरण में 2015 के जो भी अधिकारी/कर्मचारीगण दोषी पाया जायेगा, उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ।