Fri. Jan 31st, 2025

पंजाब नैशनल बैंक ने जिलाधिकारी की उपस्थिति में उनके कर कमलों द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर का किया वितरण

सिद्धार्थनगर 25 सिंतबर 2020

पंजाब नैशनल बैंक ने जिलाधिकारी की उपस्थिति में उनके कर कमलों द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर का किया वितरणblank

पंजाब नैशनल बैंक ने सामाजिक कारपोरेट दायित्व के तहत जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में उनके कर कमलों द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया । पंजाब नैशनल बैंक अपनी स्थापना के समय से ही समाज के हित में कार्य करने के लिये तत्पर रहा है । बैंक द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से बढ़-चढकर योगदान दिया जा रहा है ।

बैंक विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से वृद्ध, विकलांगों, नि:सहाय को मदद करता रहा है जैसे- स्वयं सहायता समूहों को विकलांगों को ट्राई साईकिल, वृद्ध व्यक्तियों को ठंढ में कंबल वितरण, किसानों को जानकारी के लिये विभिन्न कैम्पों के माध्यम से जागरूक बनाना ।

बैंक द्वारा व्यापार के साथ ही साथ यह भी प्रयास किया जाता है कि समाजिक कारपोरेट दायित्व के माध्यम से भी आम-जन-जीवन के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जा सके ।

बैंक का ऎसा विश्वास है कि जब तक समाज का हर वर्ग, समाज की मुख्यधारा में नही आ जाता तब तक समाज का संपूर्ण विकास संभव नही है ।

इस अवसर पर मंडल कार्यालय बस्ती के मुख्य प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव, सुमित पन्ना शाखा प्रबंधक, ईओबीसी नौगढ़ उपस्थित रहे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post