गोरखपुर–दिनांक 25 फरवरी 2022
पंडित दीनदयाल के सपनों का साकार करने का कार्य–डबल इंजन की मोदी योगी सरकार ने किया
“विकास की कड़ी में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की कड़ी में जोड़ने का कार्य योगी सरकार ने किया,पुनः सत्ता में लाने के लिए संकल्प लें ”
आज दिनांक 25 फरवरी 2022 को दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक राजकुमार ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र व समाज के लिए समर्पित कर दिया। किन्तु यह दुर्भाग्य है कि पिछली सरकारों ने ऐसे महापुरुष की उपेक्षा करते रहे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मान्यता है कि व्यक्ति अपने स्वहित से प्रेरित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करता है। लेकिन उसकी यह क्रियात्मक यात्रा व्यक्ति से समष्टि की ओर होती है । यह तभी संभव है जब वह समाज हित के लिए परिवार हित तथा देश हित के लिए समाज हित छोड़ दे।मानव जीवन का अभीष्ट मात्र भौतिक नहीं है।यह जीवन यापन का साधन हो सकता है,साध्य नही। हमारे सभी कार्य धर्म प्रेरित होना चाहिए,अर्थात लाभ प्राप्त करने में शुभ का ध्यान होना चाहिए।आपके यह विचार मानव जीवन के उत्कर्ष एवं विकास के लिए आज भी प्रासंगिक है।हमे इससे प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में अपने योदन देने के लिए संकल्प लेना होगा।
शोध संस्थान के सह संयोजक मधुकर राय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को साकार रूप देने में वर्तमान सरकार की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।इस सरकार ने पंडित जी के आदर्श को आत्मसात करते हुए समाज मे अंतिम व्यक्ति के उत्कर्ष एवं विकास के लिए काम किया है।आज हम सबका यह दायित्व बनता है कि जिस सरकार ने पंडित जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए विकास की कड़ी में समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ा ऐसी सरकार को पुनः सत्ता में लाने के लिए संकल्प लें।