Wed. Apr 9th, 2025

पंद्रह हजार रुपये के इनामिया वाँछित अपराधी को पुलिस ने दबोचा, एक अवैध तमंचा मय कारतूस तथा चोरी के सामान बरामद

सिद्धार्थनगर-दिनाक:19.10.20

पंद्रह हजार रुपये के इनामिया वाँछित अपराधी को पुलिस ने दबोचा, एक अवैध तमंचा मय कारतूस तथा चोरी के सामान बरामदblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ, उप निरीक्षक महेश सिंह, प्रभारी चौकी बढ़नी तथा हमराह पुलिस बल द्वारा आज दिनाँक 19.10.2020 को रात्रि काल में शातिर तथा इनामिया वांछित अपराधी फ़ैयाज़ उर्फ बटलर को थाना क्षेत्रान्तर्गत बढनी रेलवे क्रासिंग के पास गिरफ्तार कर लिया गया। यह अभियुक्त कई अभियोगों में वांछित था और कई माह से फरार चल रहा था। इसके तीन सहअभियुक्त वर्तमान में जेल में हैं। पुलिस द्वारा इसकी तलाश की जा रही थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए रू.15000/ का पुरस्कार भी उद्घोषित किया गया था। इसके पास से एक अदद अवैध तमंचा, एक कारतूस, चोरी की एक अंगूठी बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
फ़ैयाज़ उर्फ बटलर पुत्र कल्लू उर्फ शमशुद्दीन निवासी वार्ड नं. 11, गोला बाज़ार, बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।

*अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग-*
1. मु.अ.सं. संख्या: 236/2020 धारा 380/411/414 IPC थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. मु.अ.सं. संख्या: 238/2020 धारा 401/269/270/291 IPC व धारा 3 महामारी अधिनियम व 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3.मु.अ.सं. संख्या: 278/2020 धारा 3/25A ACT थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
4.मु.अ.सं. संख्या: 10/2019 धारा 379/411 IPC थाना जीआरपी आनंदनगर अनुभाग गोरखपुर।
5. मु.अ.सं. संख्या: 120/2019 धारा 323/506/352 IPC थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
6. .अ.सं. संख्या: 121/2019 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।

*बरामदगी-*
1. एक अदद अवैध तमंचा मय एक कारतूस 315 बोर।
2- एक अदद चोरी की अंगूठी पीली धातु ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. उपनिरीक्षक महेश सिंह प्रभारी चौकी बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3.हे0का0 विजय यादव, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
4. कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
5. कांस्टेबल संदीप यादव, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
6. कांस्टेबल अभिषेक यादव, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
7-कांस्टेबल संजय कुमार, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
8. कांस्टेबल अभयनन्दन, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post