पं0. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
सिद्धार्थनगर। पशुओं के संरक्षण तथा उनके रख-रखाव को लेकर शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता फैलाने तथा पशु मित्रों को कार्यक्रम के माध्यम से प्रेरित करने हेतु पं0. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन ग्राम चोडार में हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ और फीता काटकर आयोजन शिविर का विधिवत उद्घाटन कर शुभारंभ किया। तदोपरांत विधायक ने गौ माता का पूजन भी किया। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र के पशुओं के संरक्षण तथा उनके स्वास्थ्य हेतु देखभाल को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गई। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी, प्रधान प्रतिनिधि, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सक समेत कई अनुभवी पशु मित्रों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
इस अवसर पर रामदास मौर्या, रामदास चौधरी, डॉ जे एल चौधरी,डॉ अक्षय लाल,उदय प्रताप सिंह,सन्नी चौधरी, सतेंद्र कुमार,मुख्तार चौधरी,दीपेंद्र चौधरी एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।