पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर विधायक विनय वर्मा ने दो दिवसीय हैण्डबाल एवं फुटबाल प्रतियोगिता का किया उदघाटन–क्रीड़ाधिकारी
सिद्धार्थनगर। खेल निदेशालय, उ0प्र0, खेल भवन, लखनऊ के तत्वावधान में पं0 दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के अवसर पर जिला खेल कार्यालय सिद्धार्थनगर द्वारा जिला स्तरीय जूनियर दो दिवसीय हैण्डबाल एवं फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दो दिवसीय हैंडबॉल एवं फुटबाल प्रतियोगिता का उदघाटन शोहरतगढ़ से भाजपा अपनादल गठबंधन के विधायक विनय वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक विनय वर्मा द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया।विधायक विनय वर्मा ने खिलाड़ियों को इस अवसर पर पूरी क्षमता एवं तन्मयता से खेलने एवं फुटबाल खेल में जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में जिले की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला सेमीफाइनल मैच जी0बी0सी0ए0 ब्लू व जी0बी0सी0ए0 रेड सिद्धार्थनगर के बीच खेला गया जिसमें जी0बी0सी0ए0 ब्लू की टीम 2-1 से जीतकर फाइनल मेें पहुंची। दूसरा सेमी फाइनल मैच नौगढ़ फुटबाल क्लब व फुटबाल क्लब सिद्धार्थनगर के मध्य खेला गया। जिसमें फुटबाल क्लब सिद्धार्थनगर की टीम 6-0 से जीतकर फाइनल में पहुंची।